रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। पीएमएलए के तहत दर्ज ईसीआईआर में उसे कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।दिनेश गोप को इससे पहले 21 मई 2023 को एनआईए ने नेपाल से टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उस पर झारखंड सरकार ने 25 लाख और एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था। फिलहाल वह पलामू सेंट्रल जेल में बंद है।ईडी ने जुलाई 2023 में उससे लगातार पूछताछ की थी। जांच में खुलासा हुआ कि उसने करोड़ों की रकम शेल कंपनियों और सहयोगी व्यवसायियों के जरिए निवेश की। इनमें भाव्या इंजीकान प्रा. लि., शिव शक्ति मिनरल्स प्रा. लि., शक्ति समृद्धि इंफ्रा प्रा. लि. और पलक इंटरप्राइजेज शामिल हैं, जिनका संचालन उसकी पत्नियां और सहयोगी करते थे।एनआईए की जांच में भी पाया गया था कि नोटबंदी के दौरान उसके सहयोगी ने 25.38 लाख रुपए बैंक में जमा कराने की कोशिश की थी। ईडी ने उसकी पत्नियों के खातों से 19.93 लाख रुपए जब्त किए हैं। एजेंसी अब उसके लेवी-रंगदारी नेटवर्क, फंडिंग और निवेश की गहन जांच कर रही है।