उपराजधानी दुमका की सड़कें बदलेगी सूरत , एक्शन मोड में आये नए उपायुक्त

दुमका। दुमका के डीसी अभिजीत सिन्हा के एक्शन से शहरवासियों को नई आस जगी है। पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार एक्शन में दिख रहे उपायुक्त गुरुवार को शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले। खास बात यह कि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी फौज उनके साथ चल रही थी। जिले के पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल किशोर, डीटीओ जयप्रकाश करमाली, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शितांषु खालखो, दुमका सदर सीओ अमर कुमार समेत कई अधिकारियों की टीम उनके साथ चल रही थी। उपायुक्त ने शहर भ्रमण की शुरुआत वीर कुंवर सिंह चौक से की और पूरे बाजार का मुआयना करते हुए वह टीन बाजार चौक पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाजार मुख्य सड़कों पर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए आर्थिक जुर्माना करने का निर्देश दिया। रास्ते में दो पहिया वाहन अव्यवस्थित पार्किंग करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य रोड के किनारे फुटपाथ की अविलंब मरम्मति कराने का निर्देश दिया। टीन बाजार से सब्जी मंडी के तरफ बढ़ने के क्रम में उपायुक्त ने कई दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अतिक्रमण हटाया जाए। अनावश्यक रूप से लगाए गए दुकानों को भी हटाने का निर्देश दिया। सब्जी मंडी के समीप बनी जर्जर पानी टंकी को भी हटाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मुख्य पथों के किनारे पसरे भवन निर्माण सामग्रियों को अविलंब हटवाने का निर्देश दिया। रसिकपुर होते हुए टावर चौक जाने के क्रम में कई जगहों पर बालू, गिट्टी, कूड़ा देखकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। जर्जर सड़कों को अविलंब दुरुस्त कराने को कहा। उपायुक्त ने टावर चौक, गांधी मैदान, बस स्टैंड समेत विभिन्न इलाकों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *