नगर निकाय चुनाव में दमखम के साथ उतरेगी जेकेएलएम, चलाया सदस्यता अभियान

खूंटी : झारखंड के खूंटी में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (केएलकेएम) ने जिले के सभी वार्डों में सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को खूंटी के पातराटोली के अरुण प्रधान और तोरपा प्रखंड की सखी देवी ने पार्टी की सदस्यता ली।केएलकेएम के जिला अध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर ने कहा कि केएलकेएम हमेशा विकसित, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की पक्षधर रही है। आने वाले चुनाव में पार्टी खूंटी के 19 वार्डों में मतदाताओं को जागरूक कर संगठन को मजबूत करेगी।पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि सदस्यता अभियान आने वाले दिनों में और व्यापक स्तर पर चलेगा।कार्यक्रम में जिला महासचिव विक्रम महतो, जिला सचिव मुन्ना कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, संगठन महामंत्री विश्वकर्मा उरांव, एसटी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश टोपनो, संगठन सचिव मंटू स्वासी, हेमंत गंजू, कार्तिक कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *