पाकुड़ में उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला, एक जवान को बांधकर पीटा, दूसरे की फाड़ी वर्दी

पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगूठिया गांव में रविवार को एक ट्रैक्टर को जबरन रोके जाने की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, अंगूठिया गांव के करमू राय और सियो राय ने 10 -15 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक ट्रैक्टर को रोक लिया और चालक से मारपीट कर रंगदारी की मांग की। ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर हिरणपुर थाने से एएसआई गोविंद कुमार साहा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान लोगों ने पुलिस दल पर धारदार हथियार, लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में एएसआई गोविंद साह की कलाई गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उपद्रवियों ने उन्हें पेड़ से बांधकर पीटा।सूचना मिलने पर एएसआई दिलीप कुमार, एएसआई अजय कुमार पासवान, नैमूल अंसारी और मुंद्रिका प्रसाद अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस दल पर फिर से हमला किया। इस दौरान एएसआई दिलीप कुमार घायल हो गए और नैमूल अंसारी की वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हालात पर काबू पाया और दो मुख्य आरोपियों करमू राय और सियो राय को गिरफ्तार कर हिरणपुर थाना लाया। इन्हें जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले में शामिल अन्य 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घायल एएसआई गोविंद साह और अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला गंभीर अपराध है और इस प्रकरण में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में हिरणपुर थाने में कांड संख्या 103/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *