फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह बोले लालू गब्बर हैं

सरायकेला : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लालू परिवार को बताया गब्बर परिवार, हेमंत सोरेन पर भी साधा निशानासरायकेला: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एक बार फिर बिहार की जनता बिहार की राजनीति में गब्बर परिवार लालू परिवार की एंट्री को नकार देगी. लालू गब्बर हैं और उनके बेटे तेजस्वी सुपर गब्बर की भूमिका में हैं. भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाले इस सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन झारखंड को बंगाल बनाना चाहते हैं. जबकि उनकी आदर्श ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाने वाले चंपाई सोरेन इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, ताकि झारखंड को बंगाल बनने से रोका जा सके.गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार ने झारखंड में तसर और कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की योजना बनाई है. इसी कड़ी में रांची के नगड़ी में इनडोर तस्सर की खेती की पहल की गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जल्द ही बड़े पैमाने पर कपड़ा उद्योग स्थापित करने की योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में शामिल हो जाएगा.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहे हैं. इसका परिणाम है कि देशभर में नए एमबीबीएस कॉलेज स्थापित हो रहे हैं और मेडिकल की सीटें भी बढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को आगे ले जाने के लिए विकास पुरुष बताया. यहां आयोजित कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *