धनबाद : बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो एक बार जीएम पर गुस्सा बाहर आया . सिनिडीह गेस्ट हाउस में बीसीसीएल अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में सांसद ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग के जीएम कौशल पांडेय को जमकर खरी-खोटी सुनाई. गुस्से में बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने जीएम से कहा, ‘उठो, भागो यहां से, वरना चटाक से मारकर मुंह फोड़ देंगे.’ इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि पहले इन्हें यहां से भगाओ. दरअसल, हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने रैयतों से मुआवजा और नियोजन को लेकर बिना कोई वार्ता किए चाहरदिवारी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया था. रैयतों के विरोध के बाद यह वार्ता बुलाई गई थी. वार्ता के दौरान ही सांसद ढुल्लू महतो का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जीएम पर जमकर बरस पड़े. पूरा घटनाक्रम बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग से जुड़ा है. सिनिडीह गेस्ट हाउस में रैयतों, बीसीसीएल अधिकारियों, हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन और पुलिस के बीच वार्ता चल रही थी. वार्ता में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास थाना प्रभारी अशीत कुमार सिंह, हिलटॉप के जीएम कौशल पांडेय और बीसीसीएल के अधिकारी शामिल थे. इस मामले में सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि यहां के विस्थापितों और ग्रामीणों की जमीन पर जबरन बाउंड्री की जा रही है. इतना ही नहीं कंपनी ने पुलिस और प्रशासन से भी इसकी अनुमति नहीं ली. गुंडों को बुलाकर उस पूरे इलाके में बाउंड्री की जा रही है. इससे पहले भी गोली चलवाई गई थी, जिसमें हिलटॉप के डायरेक्टर और उनके आसपास रहने वाले लोग शामिल हैं. सांसद ने सीएम हेमंत सोरेन से भी अपील करते हुए कहा कि उनका नारा है है जल, जंगल जमीन की रक्षा करना ऐसे में उनसे अपील करता हूं की इन गांववालों की आवाज सुने और ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई करें.