यह ऑटो चालक है या हैवान ,ट्रैफिक पुलिस पर जानलेवा हमला, कड़ी कार्रवाई पर है पूरा भरोसा

रांची : रांची में इन दोनों पुलिस कर्मियों पर हमला करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। बेड़ो थाना पर स्थानीय लोगों के हमले के बाद लापुंग थाना प्रभारी पर हमला किया गया। राजधानी के कटहल मोड़ पर एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है. ट्रैफिक व्यवस्था संभाले जवानों पर अचानक ऑटो चालकों का झुंड टूट पड़ा. नियम तोड़ने पर एक युवक को जवानों ने पकड़ा तो उसे छुड़ाने के लिए चार-पांच युवक टूट पड़े. जवानों पर मुक्के बरसाने लगे. देखते-देखते कई युवक जमा हो गये.उस वक्त मौके पर एक ट्रैफिक और दो होमगार्ड जवान मौजूद थे. युवकों ने ट्रैफिक जवानों को पीटना शुरू कर दिया. लेकिन ट्रैफिक के जवानों ने हिम्मत नहीं हारी. एक जवान ने पास की दुकान से डंडा निकालकर उस युवक के पैर पर मारा, जो इस उपद्रव के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार था. इसी बीच उसी युवक ने एक जवान पर पीछे पत्थर से हमला बोल दिया. सिर के पीछे पत्थर लगते ही होमगार्ड जवान रोहित गंझू जमीन पर गिर गया.ट्रैफिक जवानों पर जानलेवा हमला करने के बाद सभी युवक फरार गये. इतना होने के बावजूद जवानों ने एक युवक को नहीं छोड़ा. उससे पूछताछ की जा रही है. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने हमले में शामिल युवकों को तत्काल धर दबोचने और सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *