चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से झारखंड जगुआर का एक जवान घायल हो गया. जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. घटना चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, इनामी माओवादी अनल के दस्ते की तलाश में झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन सर्च अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी पर झारखंड जगुआर के एक जवान का पैर आ गया. जिससे विस्फोट में जवान घायल हो गया. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.
घटना की जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान बिहार के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया. विस्फोट में झारखंड जगुआर का एक जवान घायल हो गया है, जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है. जिसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है और उनके निर्देशानुसार जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया.
इस घटना की पुष्टि कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने की है. इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशन में शामिल जवानों द्वारा अभियान तेज कर दिया गया है. घायल जवान की पहचान मनोज कुमार दमाई के रूप में हुई है. वह बम निरोधक यूनिट में तैनात हैं. उनके पैर में गंभीर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रांची ले जाया गया, जहां जवान खतरे से बाहर है.