चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

रांची : चाईबासा में हुए नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. 30 मई को चाईबासा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के जवान सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पहले उन्हें इलाज के लिए राउरकेला में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया है.

घायल जवान को राउरकेला से एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया है. आपको बता दें कि सीआरपीएफ कोबरा जवान सुनील कुमार 29 मई को चाईबासा में चल रहे सर्च ऑपरेशन में शामिल थे और इसी दौरान वे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए. जिसके बाद जवान को राउरकेला भेजा गया था. लेकिन वहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया. जवान को एयरलिफ्ट करके रांची एयरपोर्ट लाया गया, जिसके बाद एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें राज अस्पताल लाया गया. गौरतलब हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत तिरिलपोसी में झारखंड और ओडिशा पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन-209 की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया था कि 30 मई 2025 को दोपहर करीब 12 बजे जराईकेला थाना अंतर्गत तिरिलपोसी के आसपास पहाड़ी जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. मुठभेड़ के बाद आगे की तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया है. वहीं, सुरक्षा बलों को भ्रमित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा उक्त क्षेत्र में पूर्व में लगाए गए आईईडी को विस्फोट कर उड़ा दिया गया. जिससे कोबरा 209 बीएन के सीटी/जीडी सुनील कुमार टीएस मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला के अस्पताल भेजा जा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *