रांची : झारखंड के वकीलों के लिए हेमंत सरकार बड़ा तोहफा दिया . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरुआत की . झारखंड के वकीलों के लिए हेमंत सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. तीन मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू करने वाले हैं. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की.
बता दें किचिकित्सा बीमा योजना से झारखंड के करीब 27,000 अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा. इस योजना का मकसद अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य से जुड़ी आर्थिक समस्याओं से राहत देना है.