रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि झारखंड देश में कहीं भी कम नहीं है. इस राज्य में क्षमता भी है, काम करने की ताकत भी है. राज्य की नींव जनआकांक्षाओं को मजबूत करने के लिए रखी गई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोंच के के कारण झारखंड का गठन हुआ. राज्यपाल राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस समय झारखंड राज्य का गठन हुआ, उस समय मैं लोकसभा का सदस्य था, झारखंड के गठन के पक्ष में मैंने भी मतदान किया. इस वीर भूमि ने अनेक सपूत दिए हैं. जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया. राज्यपाल ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाई जा रही है. वर्ष 2000 में जनआकांक्षाओं के अनुरूप झारखंड अस्तित्व में आया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने इस प्रदेश के लिए अपनी जीवन सर्वस्व न्योछावर किया. झारखंड अपने 25 साल के दौरान अनेक क्षेत्रों में प्रगति की है. राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया है. यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं. झारखंड शिक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा और खेल के क्षेत्र में पहचान बना रहा है. यहां की जनजातीय कला को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है. विकास योजनाओं का सही से क्रियान्वयन होना चाहिए.