झारखंड में तय समय पर होगी मानसून की एंट्री

रांची:  मानसून ने अपने निर्धारित समय 1 जून से आठ दिन पहले ही केरल में 24 मई को दस्तक दे दी तब झारखंड के लोगों को उम्मीद बंधी थी कि इस बार उन्हें मानसूनी बारिश का इंतजार नहीं करना होगा, लेकिन मौसम केंद्र, रांची के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में मानसूनी बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा. सिक्किम, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और बिहार के उत्तर पूर्वी छोर तक आकर मानसून ठहर सा गया है. मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 10 जून के बाद स्थिति सुधरने और मानसून के आगे बढ़ने के लिए बेहतर कंडीशन बनने पर 10 से 15 जून के बीच झारखंड में मानसून दस्तक दे सकता है. तब तक राज्यवासियों को इंतजार करना होगा.

उन्होंने बताया कि तत्काल में मानसून के आगे बढ़ने की स्थिति बनती नहीं दिख रही है. 10 जून के बाद मानसूनी हवाएं तेज होने की संभावना को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 10 से 15 जून के बीच किसी दिन राज्य में मानसून दस्तक दे देगा. राज्य में मानसून प्रवेश की सामान्य तिथि 10 से 12 जून है. ऐसे में जब केरल में दक्षिणी पश्चिम मानसून ने समय से आठ दिन पहले ही दस्तक दे दी थी, तब अनुमान यह लगाया जा रहा था कि झारखंड में भी मानसून 3 से 5 जून के बीच प्रवेश कर जाएगा, लेकिन राज्य के बेहद करीब आकर मानसून ठहर सा गया है और राज्यवासियों को मानसूनी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 4 जून को राज्य के कई इलाकों में थंडरस्ट्रॉम, वज्रपात के साथ हल्की-मध्यम दर्जे बारिश की संभावना है. गुरुवार से बहुत हल्की बारिश कहीं कहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से राज्य में फिर एक बार तापमान बढ़ेगा और खासकर पूर्वी भाग वाले जिलों में उमस भरी गर्मी का अहसास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *