रांची : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्पेन दौरे को लेकर एक तंज किया है. इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “राज्यों के प्रतिनिधि विदेश जाते हैं तो नाम रोशन करके आते हैं. इधर हमारे मुख्यमंत्री सह उर्जा मंत्री जहां गये वो पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पेन गये तो उस देश की बिजली ठप्प हो गई.
बाबूलाल मरांडी ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, गनीमत है कि झारखंड के पेयजल मंत्री फॉरेन टूर वालों की लिस्ट में नहीं गये वर्ना स्पेन में भी लोग बाल्टी लेके टैंकर का इंतजार करते दिखने लगते. खैर झारखंड को अंधेरे में रखने की कसम खा कर दलबल और “मित्रमंडली” के साथ विदेश गये हेमंत सोरेन वहां भी अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ कर आ रहे हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया जब फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल सहित कई यूरोपीय देशों में एक साथ बिजली गुल हो गई. इससे ब्लैकआउट के शिकार सभी यूरोपीय देशों में आवश्यक सेवाएं, जैसे- ट्रैफिक सिस्टम और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गये. साथ ही रेल और मेट्रो लाइन पर भी ब्रेक लग गया. इससे 50 मिलियन से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली कटौती से हुई परेशानियों को लेकर कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई गई. इस ब्लैकआउट का कारण बिजली की बड़ी कटौती बताई जा रही है. सूत्रों की माने तो, यूरोपीय देशों में हुई भीषण बिजली कटौती के बाद इसकी आपूर्ति दोबारा बहाल करने में 6 से 10 घंटे तक का समय लग सकता है.