रांची :रांची नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) में रविवार को तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव युवेंटस 2025 कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि छात्र शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ाव रखें, तभी छात्रों का बेहतर भविष्य का निर्माण होगा। शिक्षण संस्थान ऐसे आयोजन से संस्कृति का आदान-प्रदान करने और उसे जानने-समझने का बेहतर मौका मिलता है।उन्होंने कि यहां एक गांव से दूसरे गांव तक सफर तय करते करते भाषा और संस्कृति बदल जाती है। उन्होंने कहा कि बेशक समय बदल रहा है पर आज भी महात्मा गांधी के आदर्श और उनकी सोच जीवंत दिखती है। यहां छात्रों को कई तरह की संस्कृति और परंपरा एक साथ देखने और समझने को मिल रही है। दूसरे राज्य से आए छात्र झारखंडी संस्कृति और इसके महत्व को समझ रहे हैं।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजीआई) प्रशांत पल्लव ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आपके अंदर नई ऊर्जा भरता है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने तीन दिवसीय इस आयोजन के महत्व और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य निर्माण के साथ-साथ एक बेहतर समाज बनाने में भी मददगार साबित हो रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से गांव जाकर गांव की कमियों, समस्याओं पर रिपोर्ट तैयार कर रहा है। मुफ्त कानूनी सलाह दे रहा है। साथ ही कई प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों के पोषण, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, अंडर ट्रायल प्रिजनर की दिशा में भी काम कर रहा है।समारोह में छात्रों ने फैशन शो के माध्यम से सबका मन मोह लिया। झारखंडी संस्कृति की धमक पूरे कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली।तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 10 कॉलेजों और 5 विद्यालयों के छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ जिसू केतन पटनायक सहित अन्य मौजूद थे।