रांची। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह मंगलवार को रांची में चल रहे मनरेगा कर्मियों के प्रदर्शन स्थल पर पहुँचीं और प्रदर्शनकारियों की शिकायतें तथा मांगें प्रत्यक्ष रूप से सुनीं। मंत्री के पहुंचते ही मौके पर मौजूद मनरेगा कर्मियों ने ग्रेड पे निर्धारण, नियमितीकरण, सामाजिक सुरक्षा, सेवा सुरक्षा नीति और बर्खास्तगी मामलों की पारदर्शी सुनवाई के लिए अपीलीय प्राधिकार गठन जैसी अपनी प्रमुख मांगें उनके समक्ष रखीं। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मनरेगा कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मियों की हर न्यायोचित और विधिसम्मत मांग पर व्यापक तथा संवेदनशील समीक्षा की जाएगी तथा जल्द ही ठोस और सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि ग्रामीण भारत की रीढ़ माने जाने वाले मनरेगा कर्मियों की समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और उनकी आवाज़ को अनसुना नहीं किया जाएगा।