रांची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा शाखा, भारतीय युवा कांग्रेस (यूथ कांग्रेस) ने झारखंड में युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव शेड्यूल की घोषणा की है. कांग्रेस झारखंड प्रदेश में ब्लॉक, विधानसभावार, जिला और पूरे राज्य स्तर पर अपनी सदस्यता और पूर्ण संगठनात्मक चुनाव आयोजित करने जा रही है.युवा कांग्रेस के रिटर्निंग ऑफिसर ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) में पहले से ही पार्टी के आंतरिक चुनावों का एक दौर आयोजित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी राजनीतिक दल ने अपने किसी भी संगठन के लिए आंतरिक पार्टी चुनाव आयोजित नहीं किए हैं. यह भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा लिया गया ऐतिहासिक कदम है.उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे, तब उनका यह दृष्टिकोण था. जब वह कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा, भारतीय युवा कांग्रेस(IYC) और राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रभारी थे, तब यह प्रक्रिया शुरू हुई थी.युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भारत एक नए युग की शुरुआत देख रहा है. जब पार्टी के युवा नेता, अपने सदस्यता से सीधे तौर पर चुने जाएंगे. नेताओं को नामांकित करने के बजाय चुनाव प्रक्रिया में बदलाव भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक विकास है. यह सच्ची लोकतंत्र की शुरुआत है.झारखंड प्रदेश में युवा कांग्रेस के नेतृत्व के चुनाव सभी ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य इकाई स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. इस प्रयास से पार्टी का उद्देश्य राज्य के हर कोने में युवा कांग्रेस संगठन को जड़ों तक सशक्त बनाना है. चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, संगठन ने युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण से निवेदन किया है कि वह युवा कांग्रेस के चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित कराए. इसके लिए जोनल और राज्य स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर्स की एक टीम नियुक्त की गई है. युवा कांग्रेस, झारखंड के नेता उज्जवल तिवारी ने बताया कि झारखंड युवा कांग्रेस के नामांकन अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक चलेगा. उसके बाद सदस्यता प्रक्रिया शुरू होगी और संबंधित तिथियां तथा विवरण WWW.YCEA. IN पर प्रकाशित किए जाएंगे. इस चुनाव में भाग लेने के लिए 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है. जिसका कट ऑफ डेट 28-06-1990 से 27-06-2007 है.