रांची प्रेस क्लब में कल मतदान, अध्यक्ष सहित 56 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

रांची। रांची प्रेस क्लब में नई कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। क्लब का वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें 843 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए क्लब के नए नेतृत्व का चयन करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 56 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें— अध्यक्ष पद के 6 प्रत्याशी उपाध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशी सचिव पद के 5 प्रत्याशी संयुक्त सचिव पद के 4 प्रत्याशी कोषाध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशी कार्यसमिति सदस्य पद के 34 प्रत्याशी शामिल हैं। इन सभी पदों पर किस्मत का फैसला EVM से होगा, जिसके लिए प्रेस क्लब परिसर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं। चुनाव संचालन समिति के कन्वेनर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि समिति की पूरी टीम चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे समय पर मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान अवश्य करें और चुनाव संचालन समिति को सहयोग दें। मतदान सुबह निर्धारित समय पर शुरू होगा, और क्लब प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *