रांची: राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल रेडिशन ब्लू में पुलिस ने शहर के कई सफेदपोश जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा। डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि होटल के दो कमरे बुक कराकर जुए का धंधा चलाया जा रहा था। अचानक की गई छापेमारी में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया और मौके से लगभग 3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जुआ खेलते समय कुछ आरोपियों ने हिडन कैमरे का इस्तेमाल कर एक-दूसरे के साथ बेईमानी करने की कोशिश की। पुलिस ने मौके से हिडन कैमरे भी जब्त कर लिए। रांची के सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, चुटिया थाना प्रभारी और अन्य थानों की टीम ने रेड में भाग लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। डीआईजी ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। सिटी एसपी ने कहा कि होटल में जुआ खेलना और हिडन कैमरों के माध्यम से धोखाधड़ी करना गंभीर अपराध है। यह कार्रवाई शहर में ऐसे अवैध खेलों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई का संदेश है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल के कमरे बुक कराकर यह जुआ कई दिन से चल रहा था और गुप्त सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिनकी पहचान की जा रही है। इस कार्रवाई से होटल और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने सभी संभावित रास्तों को घेर रखा था, जिससे कोई भी आरोपी भाग न सके।