रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग की बहुप्रतीक्षित 14वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। राज्य सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी कर अति शीघ्र रिक्त पदों का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि नियत समय पर अधियाचन तैयार कर जेपीएससी को भेजा जा सके। कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर लंबित रिक्तियों की समीक्षा करें और राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, राज्य वित्त सेवा, राज्य सूचना सेवा जैसी प्रमुख सेवाओं के लिए रिक्त पदों की संख्या श्रेणीवार रूप से तत्काल भेजें। विभागों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर कार्मिक विभाग अधियाचना तैयार करेगा, जिसमें पदों की संख्या, सेवा का नाम, आरक्षण कोटा आदि विवरण शामिल होंगे। यह अधियाचना जेपीएससी को भेजी जाएगी, जो फिर परीक्षा प्रक्रिया शुरू करेगा। जेपीएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों — प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार — में आयोजित की जाती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस बार जेपीएससी के माध्यम से लगभग 200 पदों पर नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अंतिम अधियाचना के बाद ही रिक्तियों की वास्तविक संख्या स्पष्ट होगी। इससे पहले आयोजित 13वीं संयुक्त परीक्षा में कुल 342 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चलाई गई थी। 14वीं जेपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच लंबे समय से इंतजार बना हुआ था। अब जब परीक्षा की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो अभ्यर्थियों की निगाहें जेपीएससी द्वारा जारी की जाने वाली अधिसूचना पर टिकी हैं, जिसमें पदों की संख्या, योग्यता, पाठ्यक्रम और परीक्षा तिथियों की जानकारी होगी।