14 करोड़ की लागत से हरमू, अरगोड़ा और सहजानंद चौक का होगा कायाकल्प

सुव्यवस्थित होगा गोलंबर, पर्यावरण के अनुरूप होगी लैंडस्केपिंग रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की “सौम्य, सुंदर और आकर्षक रांची” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में राजधानी के तीन प्रमुख चौकों — हरमू, अरगोड़ा और सहजानंद — के सौंदर्यीकरण को मंजूरी दे दी गई है। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन में लगभग 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि चौक-चौराहों को आकर्षक बनाने से न केवल शहर की गरिमा बढ़ेगी, बल्कि आगंतुकों के मानस पटल पर भी रांची की सकारात्मक छवि बनेगी। जुडको को सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है। हरमू चौक के लिए ₹5.44 करोड़, अरगोड़ा चौक के लिए ₹4.26 करोड़ और सहजानंद चौक के लिए ₹4.29 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। तीनों चौकों पर सुव्यवस्थित गोलंबर, फव्वारे, फूल-पौधे, झारखंड के वृक्ष और विदेशी घास से लैंडस्केपिंग की जाएगी। अरगोड़ा चौक का गोलंबर वर्तमान 8 मीटर से बढ़ाकर 18 मीटर, सहजानंद चौक का 6 मीटर से 24 मीटर किया जाएगा, जबकि हरमू चौक को अंडाकार स्वरूप मिलेगा। इससे यातायात संचालन और निर्बाध परिवहन में सुविधा होगी। मौजूदा मूर्तियों को बड़े प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाएगा। सौंदर्यीकरण योजना में शेडयुक्त विश्राम स्थल, आरामदेह फुटपाथ और सुरक्षित यातायात के उपाय शामिल हैं। इन कदमों से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और शहर की सौंदर्य छवि भी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *