ACB पहुंची रिम्स ,पूछताछ की कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म , नजरें टिकी हैं अगली रफ़्तार पर

रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की विशेष टीम ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), रांची पहुंचकर चर्चित प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार चौबे से पूछताछ शुरू कर दी है ।  आईएएस विनय चौबे फिलहाल रिम्स में स्वास्थ्य कारणों से भर्ती हैं, लेकिन इसके बावजूद ACB  ने अस्पताल प्रशासन से अनुमति लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, विनय कुमार चौबे का नाम राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले में सामने आया है। पूर्व में भी उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन लगातार स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह हाजिर नहीं हुए। अब रिम्स में भर्ती होने की सूचना के बाद ACB सक्रिय हुई और पूछताछ के लिए टीम मौके पर पहुंची।ACB टीम के रिम्स पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी। किसी भी बाहरी हस्तक्षेप से बचने के लिए पूछताछ के लिए एक पृथक कक्ष की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और पूरी प्रक्रिया गोपनीय तरीके से संचालित की जा रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पूछताछ के बाद चौबे की चिकित्सकीय स्थिति की समीक्षा की जाएगी। यदि चिकित्सकों की रिपोर्ट अनुकूल होती है, तो ACB उन्हें अपने कार्यालय ले जाकर आगे की पूछताछ कर सकती है। इस प्रक्रिया में उन्हें न्यायिक हिरासत में लिए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद झारखंड के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि चौबे की गिरफ्तारी से शराब घोटाले में शामिल अन्य प्रभावशाली नाम भी सामने आ सकते हैं। ACB इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले कुछ दिनों में अन्य अधिकारियों और संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *