लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बिहार के पांच सीटों की वोटिंग खत्म हो गई। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम छह बजे तक चली। चुनाव खत्म होने के बाद बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार बांका, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया में 62.52 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बांका में फायरिंग की घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
बांका इस बार काफी चर्चा में रहा। वहां के दो विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोटिंग हुई। दोनों विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं, जबकि बांका के ही शंभूगंज में कथित छेड़खानी को लेकर फायरिंग की घटना हुई। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बाकी चारों सीटों भागलपुर, किशनगंज, कटिहार व पूर्णिया में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।