पटना : बिहार में कुछ ही महीनो में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एक और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव महागठबंधन को एकजुट करने में जुटे हुए हैं, वहीं उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बिखरती नजर आ रही है। चुनाव की तैयारियों के बीच तेजस्वी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद पीतांबर पासवान की पुत्रवधू प्रीति राज बीजेपी में शामिल हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर प्रीति राज का स्वागत किया। प्रीति राज के बीजेपी में शामिल होने पर जायसवाल ने कहा कि हमेशा जनता के कल्याण, राष्ट्र के प्रति समर्पित बीजेपी परिवार में लोगों की आस्था हर दिन बढ़ रही है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रीति राज का बीजेपी में आना, आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी प्रीति राज कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। प्रीति राज के पास भी खुद को साबित करने का मौका और समय है। इस साल का चुनाव न केवल स्थानीय नेताओं के लिए बल्कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।