पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में आज झामुमो और राजद नेताओं की सीट शेयरिंग पर लंबी चर्चा हुई। राजद की ओर से बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वरिष्ठ नेता और झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, संजय यादव और मंगनी लाल मंडल तथा झामुमो की ओर से नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय शामिल हुए। इस बैठक में झामुमो ने लगभग एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया। बताया जा रहा है कि झामुमो को राजद अपने कोटे से कुछ सीटें देगा। झामुमो को कितनी सीटें मिलेंगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है।