जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फाइनल आंसर की जारी कर दी हैं. जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
फाइनल आंसर की पर ही NTA द्वारा रिजल्ट आधारित किया जाता है. इससे पहले जो प्रोविजनल आंसर की आई थी, उस पर छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था. अब सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है, जिसे कोई चुनौती नहीं दी जा सकती है.
JEE Main इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर संस्थानों में एडमिशन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इसका आयोजन National Testing Agency (NTA) द्वारा किया जाता है.