रामगढ़ (नेमरा)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास नेमरा पहुंचे। उन्होंने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक बसंत सोरेन और अन्य परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने हेमंत सोरेन की माता रूपी सोरेन से भी आत्मीय भेंट की। बातचीत के दौरान अखिलेश भावुक हो गए और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा झारखंड आपके साथ खड़ा है।उन्होंने कहा कि गुरुजी ने अपना जीवन आदिवासी, दलित, शोषित, पीड़ित और वंचित समुदायों के कल्याण के लिए समर्पित किया। उनका संघर्ष, आदर्श और व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। अखिलेश यादव ने गुरुजी को एक प्रभावशाली जननेता बताया, जिन्हें युगों तक याद किया जाएगा।