गढ़वा। गढ़वा जिले के रंका-रमकंडा मुख्य सड़क पर रविवार सुबह गिट्टी से भरे एक अनियंत्रित हाईवा ने दौड़ का अभ्यास कर रहे दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रंका थाना से करीब 200 मीटर दूर एक तीखे मोड़ पर हुआ, जहां हाईवा पलट गया और दोनों युवक गिट्टी के नीचे दब गए। घटना की जानकारी पर पहुंची रंका पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जेसीबी मशीन की मदद से गिट्टी में लंबे दोनों युवकों का क्षत-विक्षत शव बरामद कर थाना लाई। मृतकों में मानपुर गांव के टेढ़ी महुआ टोला निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र 22 वर्षीय राजू कुमार रवि तथा नंदू राम के 21 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार रवि का नाम शामिल हैं।घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में सड़क जाम कर दिया। मौके पर एसडीओ रुद्र प्रताप, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह सहित पुलिस बल पहुंचा और शवों को जेसीबी से गिट्टी हटाकर बरामद कर थाना लाया गया। पुलिस ने दोनों की मौत की पुष्टि की है।सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे परिजन और ग्रामीणों ने रंका थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी को खदेड़ दिया। वहीं पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। प्रशासनिक पदाधिकारी लोगों से बात कर मामले को शांत कराने के प्रयास में जुटे हैं। हालांकि आक्रोशित ग्रामीण अपनी कई मांगों पर अड़े हुए हैं। सड़क जाम के कारण दोनों किनारे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।आगे चल कर आश्वासन के बाद मामला शांत कराया गया ।