रांची : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे आतंकियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने इस आतंकी हमले के बाद दुनिया के सभी देशों का भारत का साथ मिलने का दावा करते हुए कहा कि आतंकियों से हर आंसू का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह घटना क्षम्य नहीं है और यही वजह है कि दुनिया के सभी देश भारत के हर कदम का समर्थन करने को तैयार है.रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय सेठ ने कहा कि पहलगाम घटना से पूरा देश मर्माहत है. लोग चाहते हैं कि आतंक का खात्मा हो. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की बात कही है. मनीष रंजन के परिवार से शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मनीष रंजन की पत्नी बेहोश हैं और जिस तरह से परिवार वालों ने घटना के बारे में जानकारी दी, वह बेहद ही मर्माहत करने वाली घटना है. मनीष रंजन की पत्नी ने बच्चों को लेकर 12 किलोमीटर तक जैसे-तैसे अपने और बच्चों को बचाया. उन्होंने कहा कि आतंकियों के इस हरकत को देशवासी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और हर आंसुओं का बदला देश की जनता लेना चाहती है.