गजब का जुगाड़ है भाई ; डाक पार्सल गाड़ी में गुप्त बॉक्स बनाकर शराब तस्करी, गिरफ्तार

पलामू, : पलामू में डाक पार्सल लिखी गाड़ी से शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक फर्जी नंबर प्लेट लगी और डाक पार्सल लिखी गाड़ी से 420 लीटर पाउच में बंद शराब बरामद की है। गाड़ी की छत पर लोहे का गुप्त बॉक्स बनाकर उसमें शराब भरी गयी थी। इस सिलसिले में बिहार के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कामयाबी मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस को मिली है। कार्रवाई चियांकी स्थित बाबा ढाबा होटल के पास गुरूवार को हुई। जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चियांकी स्थित बाबा ढाबा होटल के पास डाक पार्सल लिखी बोलेरो पिकअप (यूपी 65 सीटी 6722) संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। पुलिस टीम जब होटल के पास पहुंची तो वहां गाड़ी खड़ी मिली। पूछताछ करने पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में होटल के पास पाया गया। उससे पूछताछ करने पर उसकी पहचान बिहार के समस्तीपुर के खानपुर अलवासनगर कानू विशनपुर निवासी रोहित कुमार (23) के रूप में हुई। सर्च करने पर गाड़ी खाली मिली। जब गहनता से छानबीन की गयी तो गाड़ी की छत पर लोहे का गुप्त बॉक्स मिला। जो वेलडिंग से पूरी तरह बंद था। खोलकर देखने पर उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। एक बॉक्स से 38 पेटी मिली, जिसमें प्रत्येक बॉक्स में 180 एमएल 48 पीस कागज के पाउच में बंद शराब 330 लीटर मिली। दूसरे बॉक्स में 497 पाउच 180 एमएल में शराब मिली, जो 90 लीटर पायी गयी। जांच के क्रम में गाड़ी का नंबर प्लेट फर्जी मिला। शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि शराब उतर प्रदेश से लायी जा रही थी और बिहार ले जाना था। कार्रवाई टीम में सदर थाना प्रभारी लालजी, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी, राकेश कुमार और जवान बच्चन राम, गणेश सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *