गिरिडीह में 300 बेड का बनेगा हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज की भी घोषणा

गिरिडीह:  गिरिडीह जिले में 300 बेड का सदर अस्पताल बनेगा और  मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा. यह बातें  शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की. इस दौरान स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार भी मौजूद थे.

दरअसल है की सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में सेपरेशन यूनिट का शुभारम्भ शनिवार को दोनों मंत्री ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा भी मौजूद थे. यहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जिलाधिकारी, विभाग के पदाधिकारी, रक्त केंद्र के पदाधिकारी के प्रयास से ब्लड बैंक में सेपरेशन यूनिट आरम्भ हो सका जो गर्व का विषय है.  मंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार लगातार यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ, मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने की मांग करते रहे हैं तो इब ऐसे में इस जिले में मेडिकल कॉलेज अवश्य बनेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज, सदर अंचल के बदगुंदा में बनेगा. जहां 32 एकड़ जमीन है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा और यहां पर 300 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में गिरिडीह मेडिकल का हब बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *