रांची। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। यह उपचुनाव राज्य की राजनीति दिशा – दशा तय करेगी । परिणाम के बाद भाजपा की ताकत बढ़ी है या झामुमो का जलवा बरकरार रहेगा । इस पर सभी की निगाहें टिकी है । मतगणना आज सुबह 8 बजे से जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुरू होगी। कुल 20 राउंड , 15 टेबल में वोटों की गिनती की जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है।इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं । 11 नवंबर को चुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन, जो पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र हैं, और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, जो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं, के बीच है। दोनों दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।इसके अलावा, विधायक जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें टिकी हैं।सुबह मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे। दोपहर तक यह तय हो जाएगा कि घाटशिला की जनता ने किसे चुना और किसकी जमानत जब्त हो गई।