रांची : झारखंड का घाटशिला उपचुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया है। उपचुनाव में 300 मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान सम्पन्न हो चुका है। किसी भी स्थान पर किसी अप्रिय घटना का संज्ञान प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।रांची स्थित निर्वाचन सदन से घाटशिला उपचुनाव संपन्न होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता और अन्य उल्लंघनों को लेकर आज दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें एक मामला सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए मतदान की गोपनीयता भंग करने का था और दूसरा मामला मतदान के दिन पैसे लेकर चलने वाले एक व्यक्ति का था। इन दोनों अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं।के. रवि कुमार ने बताया कि पहले दो एमसीसी मामले दर्ज किए गए थे। घाटशिला उपचुनाव में अब तक कुल चार एमसीसी मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पहले दो मामलों में, एक चुनाव अवधि के दौरान लाइसेंसी हथियारों के साथ घूमना था और दूसरा एआई का उपयोग करके कुछ आपत्तिजनक संदेश जारी करना था।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी मतदान दल आज शाम तक लौट जाएंगे। ये तीनों मतदान केंद्र अंदरूनी इलाकों में स्थित होने के कारण कल सुबह लौटेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से पहले ही अनुमति ले ली गई थी। साथ ही, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसलिए सभी प्रत्याशियों को इसकी सूचना दे दी गई है।के. रवि कुमार ने बताया कि शाम 5 बजे तक 73.88 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्ति और स्क्रूटनी के बाद आंकड़े अपडेट किए जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी।