खूंटी । अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में पुलिस ने सात आरोपिताें को गिरफ्तार कर जिले के इस बहुचर्चित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में पालकोट राज परिवार के सदस्य पालकोट हाउस किशोरगंज रांची निवासी देवव्रत नाथ शाहदेव, ग्राम बिकुवादाग जरियागढ़ निवासी पंकज कुमार शर्मा उर्फ पंडित (45 ), ग्राम जियारप्पा खूंटी निवासी बाहा मुंडा (29 ), देवा पाहन (63 ), अनीश मुंडा उर्फ सुकरा (31 ), रविया पहन उर्फ रवि (39 ) और रमेश्वर संग उर्फ रमेश (25) शामिल हैं। यह जानकारी खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने मंगलवार शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। एसपी ने बताया कि पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या जियारप्पा गांव में स्थित 3.16 एकड़ जमीन के लिए हुई है। बताया गया कि जमीन दलालों द्वारा भाड़े के शूटरों से सोमा मुंडा की हत्या कराई गई थी। फिलहाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले अन्य जमीन दलाल और दोनों शूटर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। एसपी ने बताया कि उक्त खाली जमीन पर पड़हा समिति की ओर से जतरा का आयोजन किया जाता रहा है। बताया गया कि गिरफ्तार देवव्रत नाथ शाहदेव की ओर से उक्त जमीन पर गत 20 से 27 नवंबर तक समतलीकरण और नापी का कार्य कराया गया था। जिसमें गिरफ्तार अन्य आरोपितों ने उनका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग किया था। बाद में उक्त जमीन में चाहर दीवारी निर्माण के लिए नींव खुदाई का कार्य किया गया। इसकी जानकारी पड़हा समिति के लोगों को मिलने पर उन्होंने जमीन पर किए जा रहे कार्य को रुकवा दिया और तीन जनवरी को उक्त जमीन पर पत्थरगड़ी कर जमीन दलालों की ओर से जमीन पर किए जा रहे कब्जे के प्रयास का विरोध किया। इसी बात पर जमीन दलालों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और भाड़े के शूटरों से इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया। एसपी ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाले अन्य जमीन दलालों एवं हत्या में शामिल शूटरों को जल्द ही गिरफ्तार कर इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। देवव्रत नाथ शाहदेव का रहा है आपराधिक इतिहास बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित देवव्रत नाथ शाहदेव का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या को लेकर रांची के कांके थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में एक मामला (कांड संख्या 90/25) दर्ज है। इस मामले में वह गिरफ्तार होकर जेल भी गया था।