जेएसएससी सीजीएल 2023 का परिणाम जारी,अभ्यर्थियों ने ली राहत की सांस

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) 2023 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। हाई कोर्ट से मिली अनुमति के बाद आयोग ने परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया। लंबे इंतजार के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि पेपर लीक प्रकरण के कारण हाई कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने रोक हटाते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अब कोई बाधा नहीं है। इसके बाद JSSC ने तुरंत रिजल्ट जारी कर दिया। सुबह तक अभ्यर्थियों के बीच संशय की स्थिति थी, लेकिन दोपहर में आयोग की वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध करवा दिया गया। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि पेपर लीक मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) द्वारा जारी रहेगी। जारी परिणाम में विभिन्न श्रेणियों में सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन के अनुसार सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं. आयोग ने कुल कई सौ अभ्यर्थियों के रोल नंबर अंकित किए हैं जिन्हें अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा. केवल असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, जूनियर डायरेक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड समेत कई पदों के लिए परिणाम एक साथ जारी किया गया है. साथ ही हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जिन अभ्यर्थियों पर पेपर लीक में संलिप्त होने का संदेह है या जिनके खिलाफ आरोप हैं, उनका परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। आदेश के साथ ही संबंधित याचिका का निपटारा कर दिया गया। इस निर्णय के बाद CGL अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं आगे की चयन प्रक्रिया अब तेजी से पूरी होने की उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *