झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐलान- 71 साल बाद लड़कियों के लिए खुला नेतरहाट स्कूल का दरवाजा


रांची ; झारखंड के मशहूर नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियों को भी दाखिला मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को यह ऐलान किया। वर्ष वर्ष 1954 में स्थापित शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के शानदार कीर्तिमान रचने वाले इस विद्यालय में अब तक केवल लड़कों को दाखिला मिलता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट की तर्ज पर राज्य में तीन और ऐसे विद्यालय खोले जाएंगे, ताकि ग्रामीण और साधारण परिवारों के बच्चे भी उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल कर सकें। अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से जुड़ चुका है और यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हो रही है, ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों से पीछे न रहें।
झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 975 नवनियुक्त शिक्षकों और सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के टॉपर्स और आकांक्षा कोचिंग के सफल छात्रों को सम्मानित किया। टॉपर्स को 3 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए गए, जबकि जैक बोर्ड टॉपर्स को स्कूटी भी मिली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब टॉपर्स को रिजल्ट आने के तुरंत बाद सम्मान राशि उपलब्ध होगी, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा में आर्थिक दिक्कत न हो। विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को 100% स्कॉलरशिप और गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक बिना गारंटी का लोन मिलेगा।
सीएम ने बताया कि आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की होड़ लगी है। कई निजी स्कूलों के छात्र भी यहां दाखिला ले रहे हैं। इसका मतलब है कि सरकारी स्कूल अब किसी भी मायने में निजी स्कूलों से कम नहीं रह गए हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को संसाधनयुक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया गया है। इसमें सरकार के साथ समाज और हर नागरिक का योगदान जरूरी है। सामूहिक प्रयासों से ही झारखंड एक मजबूत और अग्रणी राज्य बनेगा।”कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *