झारखंड में तीन दिन झमाझम बारिश की संभावना, कई जिलों में अलर्ट जारी

रांची  :  झारखंड में मॉनसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है और इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार को रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रही. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसानों और आम लोगों के लिए यह एक राहत की खबर है.मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) सक्रिय है, जिसके चलते एक टर्फलाइन झारखंड से होकर गुजर रही है. इस कारण बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है.मंगलवार को शाम 5:30 बजे तक रांची में 55.8 मिमी, लातेहार में 26.5 मिमी और खूंटी में 22.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. 14 जिलों के लिए अलर्ट जारीसाहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, देवघर, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला में येलो अलर्ट. 26 जून को: पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला में ऑरेंज अलर्ट, जबकि रांची, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में येलो अलर्ट. 27 जून को: गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला में येलो अलर्ट.बारिश की वजह से झारखंड का औसत तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है, जिससे आम जनता को गर्मी से राहत मिली है.लगातार हो रही बारिश से किसानों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. बुवाई के काम में तेजी आने की संभावना है, जिससे खरीफ फसलों के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है. आने वाले तीन दिन झारखंड के लिए मॉनसूनी राहत लेकर आएगी. हालांकि, भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की सलाह का पालन करना और सुरक्षित स्थानों पर रहना जरूरी होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *