झारखंड में निवेश को लेकर अमेरिकी काउंसलेट और मुख्य सचिव की अहम बैठक, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश के खुले द्वार

रांची: झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश की संभावनाओं को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव  अलका तिवारी की अध्यक्षता में अमेरिकी काउंसलेट जेनरल कैली जाइल डियाज के साथ विस्तृत बैठक हुई। इस दौरान उच्च शिक्षा, खनन, पर्यटन, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण, श्रम शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श हुआ। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने बैठक में झारखंड की प्राकृतिक संसाधनों, श्रम शक्ति और नीतिगत पहल पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य में योजनाबद्ध तरीके से युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ‘मईयां सम्मान योजना’ जैसी पहलों के ज़रिए सामाजिक-आर्थिक बदलाव को बल मिला है।उच्च शिक्षा में अमेरिकी विश्वविद्यालयों से सहयोग पर चर्चाबैठक के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ संभावित सहयोग पर भी चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड के विश्वविद्यालय एवं संस्थान अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के ज़रिए अपने शिक्षण व अनुसंधान के स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। उन्होंने इस दिशा में औपचारिक सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया।अमेरिकी काउंसलेट जेनरल कैली जाइल डियाज ने विभिन्न क्षेत्रों में संभावित निवेश एवं तकनीकी सहयोग को लेकर सकारात्मक रूख दिखाया और बताया कि चिन्हित क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

खनन और उद्योग के क्षेत्र में ज्वायंट वेंचर की संभावनाएंखान सचिव राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य में कोयला, लिथियम, ग्रेफाइट और टाइटेनियम जैसे खनिजों के खनन एवं प्रसंस्करण में अपार संभावनाएं हैं। साथ ही, खनन उपकरण कारखानों की स्थापना में ज्वायंट वेंचर की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं।पर्यावरण संरक्षण और कार्बन क्रेडिट पर भी चर्चाटास्क फोर्स-सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के चेयरमैन एके रस्तोगी ने झारखंड के 33% वन क्षेत्र के संदर्भ में पर्यावरणीय सहयोग और कार्बन क्रेडिट के क्षेत्र में साझेदारी की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।पर्यटन और कृषि क्षेत्र में भी निवेश के अवसरराज्य के पर्यटन स्थलों और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों क्षेत्र भी निवेश के लिए आकर्षक विकल्प प्रदान करते हैं, विशेषकर तब जब राज्य की लगभग 70% आबादी कृषि पर निर्भर है।बैठक में मुख्य सचिव के अलावा एके रस्तोगी, खान सचिव राहुल कुमार सिन्हा तथा अमेरिकी काउंसलेट जेनरल की सहयोगी संगीता डे चंदा भी उपस्थित रहीं। बैठक को राज्य-अमेरिका संबंधों में संभावित आर्थिक साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *