दुमका में फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ आज, सीएम करेंगे उद्घाटन

राज्य के युवा भरेंगे आसमान के सपनों की उड़ान, दुमका एयरपोर्ट परिसर में फ्लाइंग इंस्टीट्यूट शुरुआत दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दुमका पहुंचेंगे, जहां वे दुमका एयरपोर्ट परिसर में बने झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत में आयोजित ‘सेवा अधिकार सप्ताह – सरकार आपके द्वारा’ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एयरपोर्ट परिसर में चल रही तैयारियों की समीक्षा प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है। फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में कॉमर्शियल पायलट प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के लिए कई ग्लाइडर मशीनें मंगाई जा चुकी हैं, जिनके माध्यम से युवाओं को विमानन क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए हवाई अड्डा परिसर में विशाल पंडाल तैयार किया गया है। चारों ओर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर व होर्डिंग्स लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के भी विस्तृत इंतजाम किए गए हैं। दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर दुमका आएंगे। वे फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के साथ ही विकास की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *