देवघर : योगगुरु बाबा रामदेव हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलकर वे सीधे बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। पंडा समाज के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘जय बाबा बैद्यनाथ’ के नारों से गूंज उठा।योगगुरु के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। प्रवेश द्वारों पर जांच व्यवस्था सख्त की गई और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई बाधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया।मंदिर परिसर में बाबा रामदेव के आगमन से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया। लोग उनके दर्शन करने और फोटो लेने के लिए उत्सुक नज़र आए। भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन व्यवस्था सुचारू रखने के लिए मंदिर प्रबंधन ने अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की।पूजा-अर्चना के बाद योगगुरु बाबा रामदेव कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा देवघर के कोठिया ग्राम में आयोजित सात दिवसीय शिव कथा में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।