निकाय चुनाव में अकेले उतरेगी आरजेडी , लालू—तेजस्वी के नेतृत्व पर जताया भरोसा

रांची। आरजेडी प्रदेश संसदीय बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता सुरेश पासवान ने की। इस अवसर पर श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव, विधायक नरेश सिंह, प्रवक्ता कैलाश यादव, महिला अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील साहू समेत कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आरजेडी आगामी नगर निकाय चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी और इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जाएगी। पार्टी ने प्रमंडल और जिला स्तर पर अलग-अलग प्रभारी नियुक्त करने का फैसला लिया, जो स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाते हुए उम्मीदवार चयन से लेकर चुनावी रणनीति तक अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। नेताओं ने कहा कि मंत्री, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी क्षेत्रवार दौरा करेंगे तथा संगठनात्मक कार्यक्रम चलाएंगे, ताकि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सके। बैठक में यह भी स्पष्ट संदेश दिया गया कि “आरजेडी के सभी साथी लालू यादव के सिपाही हैं और हम लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी मजबूती से खड़े हैं।” साथ ही पार्टी ने दोहराया कि आरजेडी INDIA गठबंधन के साथ है और झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्ध है। बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि SIR से जुड़े मामलों में पूरी सतर्कता बरती जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी कार्यकर्ता या उनके परिवार के साथ किसी प्रकार की अनदेखी न हो। नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाव में लाया गया, लेकिन झारखंड में आरजेडी संगठन मजबूत और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। बैठक में कहा गया कि निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव भी होने हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को लगातार चुनावी मोड में रहने की जरूरत है। बैठक की विस्तृत जानकारी प्रदेश आरजेडी प्रवक्ता कैलाश यादव ने साझा की। इधर झामुमो ने भी वार्ड कमेटियों के गठन के लिए तैयारी तेज कर दी है। रांची में मेगा वार्ड कमेटी का गठन कार्यक्रम 9 दिसंबर को डोरंडा स्थित नेपाल हाउस मजार मैदान में आयोजित होगा। इस दौरान कई वार्डों की कमेटियों का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *