रांची : अवैध संपत्ति और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में एसीबी ने रविवार को भी अभियान जारी रखा। टीम ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एक बार फिर उनके रांची स्थित कांके रोड आवास पर पूछताछ की। सुबह-सुबह एसीबी के डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारी घर पहुंचे और मामले से जुड़ी जानकारी जुटाते रहे। ध्यान रहे कि एसीबी 3 दिसंबर को भी चौबे के घर पहुंचकर स्वप्ना संचिता का बयान दर्ज कर चुकी है। 24 नवंबर को एसीबी ने विनय चौबे के खिलाफ चौथी प्राथमिकी दर्ज की थी। इस केस में कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, करीबी मित्र विनय सिंह, उनकी पत्नी संचिता सिंह, चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियांका त्रिवेदी और चौबे के ससुर एसएन त्रिवेदी शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति तैयार की और कई फर्जी लेनदेन के जरिए धन का गलत इस्तेमाल किया।