पलामू आसमानी कहर: वज्रपात से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत, गांव में मातम

पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर वज्रपात ने कहर बरपा दिया। केकरगढ़ गांव के जोलहबीघा में हुई इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक भाभी और उनकी दो ननद शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।जानकारी के मुताबिक, जोलहबीघा निवासी जरीफ अंसारी के घर पर धान की रोपनी का काम चल रहा था। दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जरीफ अंसारी की बेटी ओकीदा खातून, रेशमी बीबी और राजवी बीबी इसकी चपेट में आ गईं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की खबर मिलते ही पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को खेत से घर लाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा जाएगा।इधर हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा है और हर आंख नम है।गौरतलब है कि पलामू जिले में पिछले छह महीनों में वज्रपात की घटनाओं में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है। जिले के कई हिस्सों में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे वज्रपात की आशंका और बढ़ गई है। प्रशासन की ओर से वज्रपात में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *