बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद रांची पहुंचे सह-प्रभारी दीपक प्रकाश का भव्य स्वागत

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व विजय के उपरांत भारतीय जनता पार्टी बिहार के सह-प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश आज दोपहर 1 बजे राँची एयरपोर्ट पहुँचे। उनके आगमन पर पूरा परिसर उत्साह, उमंग और जोश से सराबोर दिखाई दिया।एयरपोर्ट पर भारी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जीत की खुशी में “मोदी है तो मुमकिन है” के नारों के साथ दीपक प्रकाश का ज़ोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पमालाएँ पहनाकर भव्य अभिवादन किया, जबकि परिसर “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद”, “अमित शाह जिंदाबाद” एवं “जेपी नड्डा जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।राँची में उनके स्वागत समारोह को विशेष बनाने हेतु अलग-अलग सांस्कृतिक समूहों ने पारंपरिक झारखंडी छऊ नृत्य, ढोल-नगाड़ों, मंदार वादन एवं लोकगीतों के माध्यम से अतिथि सत्कार की समृद्ध झारखंडी परंपरा का प्रदर्शन किया। पूरे वातावरण में उत्साह और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।इस अवसर पर दीपक प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं सामाजिक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि“यह विजय जनता के अटूट विश्वास, एनडीए की प्रतिबद्धताओं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास, सुशासन व राष्ट्रहित की नीतियों की जीत है। डबल इंजन सरकार के विकासशील प्रगति पर मुहर लगा कर बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रचंड समर्थन के साथ देश के विकास यज्ञ को आगे बढ़ाने का संकल्प दिया है।उन्होंने आगे कहा कि केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व, संगठन और कार्यकर्ताओं की निष्ठा, परिश्रम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास, एनडीए के तमाम नेताओं की कड़ी मेहनत, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े जी की कार्य कुशलता, इस ऐतिहासिक जनादेश के असली आधार हैं और आने वाला समय बिहार व पूरे देश में विकास, स्थिरता और सकारात्मक परिवर्तन का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *