बोकारो-धनबाद और देवघर समेत 20 जिलों के बदले डीसी


रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। राज्य के 20 जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा को बोकारो का उपायुक्त बनाया गया है। वहीं निदेशक बागवानी फैज अक अहमद को रामगढ का उपायुक्त, निदेशक सूचना प्रद्यौगिकी आदित्य रंजन को धनबाद का उपायुक्त बनाया गया है।निदेशक उच्च शिक्षा राम निवास यादव को गिरिडीह का उपायुक्त और जेएसएसी निदेशक आर रॉनिटा को खूंटी का उपायुक्त बनाया गया है। गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को देवघर का उपायुक्त और निदेशक पर्यटन अंजली यादव को गोड्डा का उपायुक्त बनाया गया है।राज्य सरकार ने गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को जमशेदपुर और रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार को पश्चिमी सिंहभूम का उपायुक्त बनाया गया है। जेएसएलपीएस की सीईओ कंचन सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त बनाया गया है।वर्ष 2017 बैच के आईएएस और निदेशक अंकेक्षण निदेशालय नितिश कुमार सिंह को सरायकेला-खरसावां जिले का उपायुक्त बनाया गया है। वहीं जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित को गुमला का उपायुक्त बनाया गया है।जबकि निदेशक प्राथमिक शिक्षा शशि प्रकाश सिंह को हजारीबाग, निदेशक कृषि कुमार ताराचंद को लोहरदगा और एमडी झारक्राफ्ट कीर्तिश्री जी. को चतरा का उपायुक्त बनाया गया है।उपविकास आयुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा को दुमका, उपविकास आयुक्त कोडरमा ऋतुराज को कोडरमा का डीसी और निदेशक झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था समीरा एस को पलामू का उपायुक्त बनाया गया है। वहीं संयुक्त सचिव कार्मिक रवि आनंद को जामताड़ा और उप विकास आयुक्त रांची दिनेश यादव को गढ़वा का उपायुक्त बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *