पटना : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरे मैसेज मिले हैं. यह धमकी कल रात भेजी गई, जिसमें सीधे कहा गया कि जो काम आप कर रहे है . धमकी देने वाला शख्स ने चेतावनी दी है कि सलमान खान के साथ बिग बॉस का मंच साझा किया तो आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाओगे। पवन सिंह के मुताबिक बीते दिन एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाले शख्स ने कहा- हम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बोल रहे हैं। इसके बाद कहा- तुम्हें सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करना है। इसके साथ ही मोटी रकम की भी डिमांड की। बता दें कि पवन सिंह को आज बिग बॉस फिनाले में शामिल होना है। इससे पहले धमकी भरा कॉल आया है। डिमांड पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा कि धमकी मिलने के बाद पवन सिंह के कार्यक्रम और उनके मूवमेंट को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं। उन्हें बिग बॉस- 19 के फिनाले में शामिल होना है। इसको लेकर वो काफी उत्साहित थे। धमकी के बावजूद वो फिनाले में शामिल होंगे। रविवार की रात 9 बजे से बिग बॉस फिनाले लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही कॉल के सोर्स की जांच में जुट गई है