रांची के अनगड़ा में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

राँची | राजधानी रांची में पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाले एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा गांव में बंद पड़े स्कूल भवन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई है। इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को 22 अगस्त की रात गुप्त सूचना मिली थी कि राजाडेरा में एक मकान में नकली शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में छापेमारी की और मौके से तीन युवकों—संतोष कुमार साहू, सुरज कुमार ठाकुर और शिवम कुमार—को रंगे हाथ नकली शराब बनाते हुए पकड़ लिया।मौके से आइकोनिक व्हाइट, स्टर्लिंग रिज़र्व बी-7, मैकडॉवेल्स, रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, थ्री कॉइन्स व्हिस्की, 8 पीएम जैसे ब्रान्ड के सैकड़ों बोतल, दर्जनों जार में स्पिरिट, आर्मी कैंटीन की मुहर, नकली रैपर, फ्लेवर कैमिकल, अल्कोहल मीटर, टुल्लू पम्प मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए गए। बरामद शराब और सामग्री की कुल मात्रा कई सौ लीटर बताई जा रही है।पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी संतोष साहू ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2018 से इस धंधे में शामिल है और पहले भी दो बार उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार हो चुका है। उसकी निशानदेही पर पिठोरिया थाना क्षेत्र के डाहेटोली गाँव में आरोपी लखन साहू के मकान से भी बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब और निर्माण सामग्री जब्त की गई।गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार साहू, सुरज कुमार ठाकुर, शिवम कुमार, पवन कुमार महतो और लखन साहू शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ अनगड़ा थाना कांड संख्या 133/2025, धारा 47ए/55ए उत्पाद अधिनियम तथा धारा 274/275/292 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह, पु.अ.नि. उत्तम कुमार पासवान, स.अ.नि. सचिन लकड़ा और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *