रांची झारखंड की राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिरगोंडा स्थित लोहरा कोचा में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शुक्रवार की देर रात हुई घटना के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। गुस्से में शिबू कच्छप ने अपनी पत्नी राहिल कच्छप की गला दबा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद वह काफी देर तक अपनी बस्ती में छुपा रहा। सुबह जैसे ही लोगों को राहिल की मौत की खबर लगी, बस्ती में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी पति शिबू कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिबू कच्छप और उसकी पत्नी राहिल कच्छप की शादी 2011 में हुई थी. कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े चल रहे थे. शिबू को पत्नी पर किसी और से संबंध का शक था. शुक्रवार की देर रात इसी बात पर जोरदार विवाद हुआ.गुस्से में शिबू ने राहिल का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह बस्ती में ही छुपा रहा.