रांची : रांची के रातू रोड स्थित अल्पसंख्यक स्कूल में छात्राओं ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा अश्लील बातें करते हैं, वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने के लिए कहते हैं और होटल बुलाने तक की कोशिश करते हैं। शिकायत के मुताबिक, 15 से ज्यादा छात्राओं के साथ वह ऐसी हरकत कर चुके हैं। एक छात्रा को तो वह होटल भी ले गए थे, जिसके बाद उसने स्कूल आना बंद कर दिया।छात्राओं ने सोमवार को प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाने के बजाय केवल एक वॉर्निंग लेटर देकर मामले को दबाने की कोशिश की। आरोप है कि प्रिंसिपल ने स्टाफ पर दबाव बनाकर एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए, जिसमें लिखा था कि सभी टीचर्स को छह महीने से इस मामले की जानकारी थी। कई शिक्षकों ने साइन करने से इनकार किया, लेकिन दबाव डालकर उनसे भी हस्ताक्षर कराए गए।
इस पूरे प्रकरण की जानकारी छात्राओं ने गुमनाम पत्र के जरिए शिक्षा सचिव और अधिकारियों तक पहुंचाई। सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद मंगलवार रात रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लिया और डीईओ व डीएसई को जांच के आदेश दिए।