राहुल गांधी के ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ अभियान पर भड़के बाबूलाल, बोले– मोदी PM बने तभी से पेट दर्द शुरू

रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ अभियान पर झारखंड की सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने इस आंदोलन को औचित्यहीन बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से राहुल गांधी को बार-बार “पेट दर्द” उठने लगता है।मरांडी ने कहा कि यह दर्द कभी राफेल मामले में उठा, तो कभी पेगासस पर। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी देशभर में चौकीदार चोर है कहते घूमते रहे, पेगासस मामले में आरोप लगाया और फिर पीछे हट गए। किसान आंदोलन के दौरान उनकी भूमिका सबने देखी। सीएए के समय कहा कि मुसलमानों को देश से भगाने की साजिश है। हर बार इनके आरोप खारिज होते रहे और अब यह नया मुद्दा वोट चोरी का उठा लिया है।”भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग का बचाव करते हुए कहा कि आयोग समय-समय पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करता है और इसका ड्राफ्ट सभी राजनीतिक दलों को फ्री ऑफ कॉस्ट उपलब्ध कराता है। ताकि यदि किसी का नाम छूट गया हो या गलत दर्ज हुआ हो तो उसमें संशोधन कराया जा सके। ऐसे में कांग्रेस अगर शिकायत करना चाहती थी तो समय पर चुनाव आयोग से कर सकती थी।मरांडी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा, “दरअसल कांग्रेस और राहुल गांधी को यह पच नहीं रहा कि देश का प्रधानमंत्री एक चाय बेचने वाला संघ का कार्यकर्ता है। यही उनकी तकलीफ है।”उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में राहुल गांधी और कांग्रेस ने जनता के हितों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया है। ऐसे में यात्रा निकालने या नारे लगाने से देश की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *