विपक्ष धैर्य रखे, हर सवाल का जवाब देने को सरकार तैयार : jmm

रांची : मानसून सत्र को लेकर जेएमएम विधायक दल की बैठक मोराबादी स्थित झामुमो के वरिष्ठ विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सरकारी आवास पर बुलाई गई है, इस बैठक में सत्र को लेकर झामुमों अपनी रणनीति झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक दल की बैठक रविवार को विधायक मथुरा महतो के आवास पर हुई। बैठक में राम सूर्या मुंडा खूंटी विधायक, आलोक सोरेन शिकारीपाड़ा, सुदीप गुड़िया तोरपा , धनंजय सोरेन बोरियो विधायक पहुंचे.बैठक में झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक स्टीफन मरांडी, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक संजीव सरदार, विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक लुइस मरांडी, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री हफीजुल हसन अन्य मौजूद रहें । विपक्ष के सवालों को जबाब देंने के लिए रणनीति बनी । बैठक के बाद मुख्य सचेतक व विधायक मथुरा महतो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का मजबूती से जवाब देने की रणनीति पर चर्चा हुई। महतो ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए “काला कानून” का सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि विपक्ष को भी अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ताकि सदन सुचारू रूप से चल सके। बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जेएमएम ने घोषणा की है कि गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा। मथुरा महतो ने कहा कि गुरुजी का योगदान झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अविस्मरणीय है और उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना चाहिए। इसी बीच सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले पर भी मथुरा महतो ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा आपराधिक छवि के व्यक्ति थे और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। इस घटना की जांच वर्तमान में सीआईडी कर रही है और पार्टी पूरी तरह से जांच एजेंसी की कार्यवाही का इंतजार कर रही है। महतो ने दोहराया कि जेएमएम सरकार जनता के मुद्दों पर पूरी तरह गंभीर है और आने वाले विधानसभा सत्र में विपक्ष के हर सवाल का जवाब तथ्यों के साथ दिया जाएगा। इस बैठक के साथ स्पष्ट हो गया है कि सत्र के दौरान जेएमएम विपक्ष को घेरने और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने की ठोस रणनीति पर काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *